NEED OF WASTE MANAGEMENT ( IN HINDI )

अपशिष्ट प्रबंधन की आवश्यकता (NEED OF WASTE MANAGEMENT) :- उच्च जीवन स्तर एवं निरंतर बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ कूड़े-कचरे की मात्रा एवं भिन्नता में भी काफी वृद्धि हुई है। आज यह समस्या महानगरों में काफी विकट रूप धारण कर चुकी है। कई बड़े-बड़े शहरों में अब कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए जगह नहीं बची है। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि अगर कूड़े-कचरे का सावधानी से निपटारा नहीं किया गया तो यह समस्या काबू के बाहर हो जाएगी। अतः कूड़े का प्रबंधन आवश्यक हो गया है। अपशिष्ट के प्रबंधन से शहरों की विकराल पर्यावरणीय समस्या से निपटारा पाया जा सकता है।

   So,   KEEP YOUR COUNTRY CLEAN.

FOLLOW ME IF YOU LIKE MY WORK. COMMENT AND SHARE YOUR EXPERIENCE WITH ME. 

Comments