जानिए तापमापी यंत्र के बारे मे।(Know about Thermometer)

तापमापी यंत्र :- तापमान को मापने के लिए जिस यंत्र का उपयोग किया जाता है उसे तापमापी यंत्र कहा जाता है। किसी भी स्थान के वायुमंडलीय तापमान को उस दिन का उच्चतम एवं निम्नतम तापमान मापने के लिए उच्चतम एवं निम्नतम तापमापी यंत्र का उपयोग किया जाता है। यह एक कांच की संकरी नली होती है जिसमें पारा या अल्कोहल भरा होता है। थर्मामीटर में दो निश्चित बिंदु होता है, सबसे निचला बिंदु जल के हिमांक को तथा सबसे ऊपरी बिंदु जल जे क्वथनांक को प्रदर्शित करता है। जल के क्वथनांक तथा हिमांक बिंदु के नीचे के अंतर को डिग्री कहा जाता है। सेंटीग्रेड या सेल्सियस इकाई में तापमान का हिमांक बिंदु 0°C तथा फारेनहाइट में 32°C होता है। डिग्री सेंटीग्रेड इकाई में तापमान का क्वथनांक बिंदु (Boiling Point ) 100℃ तथा फारेनहाइट में 212℃ होता है अतः डिग्री सेंटीग्रेड इकाई में तापमान मापने के लिए थर्मामीटर में 100 विभाग होते हैं तथा फारेनहाइट में 180 विभाग होते हैं।

Comments