IMPORTANCE OF OZONOSPHERE IN HINDI

ओजोनमंडल का महत्व (IMPORTANCE OF OZONOSPHERE) :- समतापमंडल की ऊपरी सीमा में 50 कि०मी० की ऊँचाई पर ओजोन गैस प्रदत्त ओजोन परत पाई जाती है। पृथ्वी पर जीवन की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण परत है, क्योंकि इस परत में ओजोन गैस की प्रधानता है। इसलिए यह परत सूर्य से निकलने वाली अत्यंत गर्म पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर उन्हें धरातल पर आने से रोकती है। जिससे पृथ्वी का तापमान सामान्य बना रहता है। लेकिन वर्तमान समय में ओजोन परत में छिद्र हो रहा है, जो एक प्रमुख समस्या है।



FOLLOW ME IF YOU LIKE MY WORK. COMMENT AND SHARE YOUR EXPERIENCE WITH ME.

Comments