जानिए करेले के औषधीय गुण के बारे में (Know about Medicinal Properties Of bitter gourd in hindi)

करेले के औषधीय गुण :---


☆ करेला मधुमेह(Diabetes) को नियंत्रित करने में सहायता करता है।

☆ करेले का सेवन करने से रक्त साफ होता है।

☆ करेले का सेवन कोलेस्ट्रॉल(Cholesterol) कम करने में सहायक होता है।

☆ करेला आंत के कीड़ों को खत्म करने में सहायता करता है।

☆ करेला लिवर के लिए काफी स्वास्थ्यवर्धक होता है।

☆ करेला हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।

☆ कैंसर से बचाव करने में करेला अत्यंत लाभकारी होता है।

☆ करेला कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी एवं कई विटामिन बी का एक प्रचुर स्त्रोत है।



FOLLOW और COMMENT करना न भूलें।

Comments